Friday, November 22, 2024 at 7:01 PM

‘बंगाल पर आतंकियों का कब्जा’, संदेशखाली से हथियार मिलने पर ममता सरकार पर बरसे दिलीप घोष

कोलकाता:संदेशखाली में हथियार मिलने के बाद एक बार फिर पश्चिम बंगाल की राजनीति में उबाल आ गया है। भाजपा सांसद दिलीप घोष ने आरोप लगाया है कि बंगाल पर गुंडे और आतंकियों का कब्जा हो गया है। वहीं बंगाल विधानसभा में नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने बंगाल सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं और दावा किया है कि संदेशखाली में मिले हथियार विदेशी हैं। शुभेंदु अधिकारी ने मांग की कि टीएमसी पार्टी को आतंकी संगठन घोषित कर देना चाहिए।

‘राज्य में खुले घूम रहे गुंडे बदमाश’
भाजपा नेता और पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने संदेशखाली से हथियार मिलने पर राज्य की टीएमसी सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा कि राज्य अब आतंकियों के लिए जन्नत बन गया है। दिलीप घोष ने कहा कि ‘आप इसी बात से बंगाल की स्थिति का अंदाजा लगा सकते हैं, जहां चुनाव कराने के लिए सीआईएसएफ, सीआरपीएफ और बीएसएफ को लाना पड़ रहा है। विपक्षी नेताओं को भी सुरक्षा दी जा रही है। राज्य किस स्थिति में पहुंच गया है? राज्य में गुंडे बदमाश खुले घूम रहे हैं और पुलिस प्रशासन को उन्हें कैद में रखने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। ऐसा लग रहा है कि राज्य पर गुंडे और आतंकियों का कब्जा हो गया है। यह भ्रष्टाचार का केंद्र बन गया है और सार्वजनिक संपत्ति को लूटा जा रहा है। इसके बावजूद टीएमसी सत्ता में बने रहना चाहती है, लेकिन आम जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी और इसके खिलाफ खड़ी होगी।’

दिलीप घोष ने कहा कि ‘सीपीआईएम सरकार में शाहजहां शेख सड़कों पर पिस्टल लेकर घूमता था। अब टीएमसी सरकार में वह एके-47 लेकर चलता था। एक सीमाई इलाके में जिस तरह से विदेशी हथियार बरामद हुए हैं, उससे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरे का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। घोष ने ये भी आरोप लगाया कि शाहजहां शेख ने बंगाल में विभिन्न स्थानों पर रोहिंग्या शरणार्थियों को अवैध रूप से बसाया है। यह सब विदेशी मदद से किया गया।’

Check Also

बादलों के निर्माण को भी प्रभावित कर रहा माइक्रोप्लास्टिक, अध्यन में चौकाने वाला खुलासा

माइक्रोप्लास्टिक की समस्या कितनी बड़ी है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि …