Friday, October 18, 2024 at 11:12 AM

लिंडी कैमरन होंगी भारत में ब्रिटेन की नई उच्चायुक्त, एलेक्स एलिस की हुई विदाई

 नई दिल्ली:  लिंडी कैमरन अब भारत में ब्रिटेन की नई उच्चायुक्त होंगी। लिंडी कैमरन, एलेक्स एलिस की जगह लेंगी। ब्रिटेन सरकार ने एक बयान जारी कर कहा कि ‘लिंडी कैमरन को भारत गणराज्य में ब्रिटिश उच्चायुक्त नियुक्त किया है। वह एलेक्स एलिस की जगह लेंगी, जिन्हें अन्य राजनयिक सेवा के लिए तैनात किया गया है।’

बयान में कहा गया है कि लिंडी कैमरन इसी महीने दिल्ली में अपना पद संभाल लेंगी। इससे पहले लिंडी कैमरन ब्रिटेन के नेशनल साइबर सिक्योरिटी सेंटर की चीफ एग्जीक्यूटिव के पद पर थीं और साल 2020 से यह जिम्मेदारी निभा रहीं थी। लिंडी ब्रिटेन के नॉर्दर्न आयरलैंड ऑफिस की डायरेक्टर जनरल भी रह चुकी हैं। गौरतलब है कि लिंडी कैमरन की नियुक्ति ऐसे समय हो रही है, जब भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते को लेकर बात हो रही है, लेकिन भारत में आम चुनाव की वजह से यह बातचीत अटक गई है।

Check Also

‘बिहार में शराबबंदी है, पर जहरीली शराब…’, प्रियंका गांधी वाड्रा ने NDA सरकार को घेरा

नई दिल्ली:  बिहार के सारण और सीवान में जहरीली शराब कांड पर कांग्रेस नेता प्रियंका …