Friday, November 22, 2024 at 8:31 PM

‘हम देश के लिए खून बहाने को तैयार, सीएए-यूसीसी स्वीकार नहीं’, ईद कार्यक्रम में बोलीं ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि वह राज्य में सीएए, एनआरसी और समान नागरिक संहिता को लागू नहीं होने देंगी। ईद के मौके पर कोलकाता में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि ‘कुछ लोग चुनाव में दंगा कराने की कोशिश करेंगे, लेकिन आपको उनके झांसे में नहीं फंसना है।’

‘हम अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेंगे’
ममता बनर्जी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह खुशी की ईद है, ताकत देने वाली ईद है। ममता बनर्जी ने कहा कि ‘हम देश के लिए खून बहाने के लिए तैयार हैं, लेकिन अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेंगे। समान नागरिक संहिता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मैं सभी धर्मों के बीच सद्भाव चाहती हूं।’ टीएमसी चीफ ने अपने संबोधन में कहा कि ‘अगर कोई दंगा भड़काने आए तो आप शांत रहना क्योंकि अगर कोई विस्फोट होगा तो वे एनआईए को भेजेंगे और सभी को गिरफ्तार कराएंगे। सभी को गिरफ्तार करने से देश सूना हो जाएगा। हम चाहते हैं कि सभी मिलकर रहें।’

‘सीएए, यूसीसी स्वीकार नहीं’
ममता बनर्जी ने कहा कि ‘हम सीएए, एनआरसी और यूनिफॉर्म सिविल कोड को स्वीकार नहीं करेंगे। अगर हम एकजुट होकर रहे तो कोई भी हमें नुकसान नहीं पहुंचा सकता।’ उन्होंने कहा कि टीएमसी की लड़ाई भाजपा से है। सीएम ने कहा कि ‘हम INDIA गठबंधन पर बाद में तय करेंगे, लेकिन बंगाल में किसी अन्य पार्टी को वोट नहीं जाना चाहिए।’ टीएमसी चीफ ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्षी पार्टियों के खिलाफ कर रही है।

Check Also

बादलों के निर्माण को भी प्रभावित कर रहा माइक्रोप्लास्टिक, अध्यन में चौकाने वाला खुलासा

माइक्रोप्लास्टिक की समस्या कितनी बड़ी है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि …