Tuesday, May 21, 2024 at 12:14 AM

बंगाल पंचायत चुनाव से पहले चुनाव आयुक्त ने की केंद्रीय बलों की मांग, तो केंद्र पर गरजीं ममता

श्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के लिए चुनाव आयुक्त ने 24 घंटों के अंदर केंद्रीय बलों की मांग की। कोर्ट के आदेश के बाद चुनाव आयुक्त ने केंद्रीय बलों की 800 कंपनियों की मांग की है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पटना में होने वाली विपक्ष की बैठक रचनात्मक होने की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा कि देश को आपदा से बचाने के लिए भाजपा को अगले लोकसभा चुनाव में हराना होगा।मणिपुर के हालात पर भाजपा की आलोचना करने वाली ममता बनर्जी ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्य में होने वाली हिंसा का कारण भगवा खेमे की नीतियां ही है। इसके लिए 24 जून को सर्वदलीय बैठक बुलाने की जरूरत है।

ममता बनर्जी ने कहा- ‘कल विपक्षी पार्टियों की बैठक है। उम्मीद करती हूं कि सब ठीक हो और इस बैठक में सामूहिक निर्णय लिया जाए। मुझे लगता है कि देश को बर्बादी से बचाने के लिए जनता भाजपा के खिलाफ वोट देगी।’

मणिपुर हिंसा पर गृह मंत्री द्वारा 24 जून को सभी पार्टियों के साथ बैठक पर सवाल पूछे जाने पर सीएम ममता ने कहा कि राज्यसभा में टीएमसी का प्रतिनिधित्व पार्टी के नेता डेरेक ओ ब्रायन करेंगे।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …