Saturday, November 23, 2024 at 10:08 AM

सांस की दुर्गन्ध से हैं परेशान तो नीम की पत्ती का इस तरह करे उपयोग

मुहं से निकली सांस सुंगधित हो तो सभी के समक्ष हमारा मान बढाती है। लेकिन अगर यही आपको शर्मिंदा कर दे तो कैसे बचेंगे आप। जी हाँ, साँस की दुर्गंध आपको शर्मिंदा कर सकती है। इस दुर्गन्ध से हम न तो किसी व्यक्ति से मिल पाता है और न ही उनसे अच्छे से बात कर पाता है।

 

सांस की दुर्गन्ध से व्यक्तित्व भी प्रभावित होता है। इस समस्या से राहत पाने के लिए लोग कई ऐसे तरीको का इस्तेमाल करते है। ऐसे में हम आपके लिए आपको सांस की दुर्गन्ध को स्थायी तौर पर दूर करने के बारे में बताएँगे।

नीम की पत्ती का उपयोग

10-12 नीम की पत्ती को उबाल कर एक गिलास में छान ले। जब पानी ठंडा हो जाये तो इससे गरारा करे। नीम जलन व दर्द को शांत करता है, और रोगाणु रोधक होता है। इसके नियमित सेवन से मुहं की आन्तरिक शुद्धी हो जाती है, और सांस की दुर्गन्ध दूर होती है।

निम्बू का प्रयोग

निम्बू को ले और उसे आधा काट ले। इसे हल्के हाथ से दांतों व् मसुडो पर रगड़े। नीम्बू में पाए जाने वाला विटामिन सी मुहं के आन्तरिक ऊतको को संकुचित कर, उनमे से विषेले पदार्थ को बाहर कर दांतों और मसुडो को मज़बूत बनाता है, जिसकी वजह से सांस की दुर्गन्ध की परेशानी दूर होती है।

Check Also

500 की साड़ी भी लगेगी हजारों की, जब साथ पहनेंगी ऐसी डिजाइन के ब्लाउज

साड़ी एक ऐसा परिधान है, जिसे महिलाएं घर में होने वाली पूजा-पाठ से लेकर शादी-विवाह …