Thursday, October 31, 2024 at 10:51 AM

सनी लियोनी ने कान फिल्म फेस्टिवल में पति डेनियल वेबर का जताया आभार-“आपने मेरी जान बचाई…”

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने हाल ही में अपना कान डेब्यू कर खूब तारीफें बटोरीं।कान फिल्म फेस्टिवल में सनी लियोनी स्टारर और अनुराग कश्यप निर्देशित फिल्म ‘कैनेडी’ दिखाई गई, जिसे देखने के बाद जूरी ने तालियां बजाईं। अब सनी ने उस अवसर पर साथ रहने के लिए पति डेनियल वेबर का आभार जताया है। एक्ट्रेस का खास पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

सनी लियोनी ने कान के अलावा 15 वर्षों तक साथ रहने के लिए डेनियल का आभार जताया है। सनी लियोनी ने लिखा, ‘डेनियल भगवान ने आपको मेरे जीवन में मेरे सबसे बुरे पल में भेजा। उस पल में आपने सचमुच मेरी जान बचाई और तब से मेरे साथ हैं। 15 साल की एकता! आपके बिना कान का यह क्षण कभी मुमकिन नहीं हो पाता।’

सनी लियोनी ने अपने नोट में आगे लिखा, ‘मुझे आगे बढ़ाने और अपने सपनों को पूरा करने में मदद करने के लिए आपकी निरंतर लड़ाई वास्तव में दूसरे स्तर पर निस्वार्थता है। मैं आपसे प्यार करता हूं और आपका धन्यवाद।’

Check Also

ईशा कोप्पिकर का हुआ कास्टिंग काउच से सामना, कहा-‘नामी हीरो ने अकेले मिलने बुलाया’

ईशा कोप्पिकर ने साल 2000 में हिंदी फिल्मों में अभिनय करना शुरू किया। कुछ ही …