Monday, May 6, 2024 at 4:18 AM

यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन आज, सेंटर पर जाने से पहले पढ ले ये खबर

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 28 मई 2023 को देशभर में यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जाने वाला है। ये परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।

परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in या upsc.gov.in से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।  यूपीएससी की परीक्षा होने वाली है ऐसे में एग्जाम को लेकर नियम भी सख्त बनाए गए हैं।

केंद्र पर इन बातों का रखना होगा विशेष ध्यान

– एडमिट कार्ड के साथ सभी उम्मीदवारों को एक फोटो आईडी प्रूफ ले जाना अनिवार्य है। इसमें उम्मीदवार आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड व अन्य प्रूफ ले जा सकते हैं।

– उम्मीदवारों को दो पासपोर्ट साइज फोटो ले जाने की जरूरत होगी। एक परीक्षा हॉल में प्रत्येक शिफ्ट के लिए।

– अपने साथ सिर्फ बॉल पेन लेकर जाना है, जेल पेन से ओएमआर शीट में आंसर मार्क करने की अनुमति नहीं होगी।

– उम्मीदवार अपने साथ पानी की बोतलें, हैंड सैनिटाइजर फेस मास्क ले जा सकते हैं।

– पानी की बोतल ट्रांसपारेंट होनी चाहिए।

यूपीएससी द्वारा हर साल आयोजित की जाती है परीक्षा

यूपीएससी भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) , भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस), भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) समेत की तरह की सिविल सेवओं के लिए अधिकारियों का चयन करने के लिए प्रतिवर्ष तीन चरणों में प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार सिविल सेवा परीक्षा आयोजित कराती है।

Check Also

AIIMS ने सीनियर रेजिडेंट के पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), रायपुर ने हाल ही में सीनियर रेजिडेंट (गैर शैक्षणिक) रिक्तियों …