Tuesday, May 7, 2024 at 8:51 AM

नारियल का प्रयोग हमारे लिए हो सकता हैं बहुत नुकसानदेह

हार्वर्ड की एक प्रोफेसर ने दावा किया है कि खाद्य ऑयल के रूप में नारियल का प्रयोग हमारे लिए बहुत नुकसानदेह है उन्होंने नारियल ऑयल को ‘खालिस जहर’ बतायाइस बारे में उनका एक वीडियो इस समय यू ट्यूब पर वायरल हो गया है हालांकि हार्वर्ड में ही सभी उनकी इस बात से सहमत नहीं हैं

हिंदुस्तान में नारियल ऑयल का बड़े पैमाने पर प्रयोग किया जाता है खासतौर से केरल सहित दक्षिण हिंदुस्तान में खाने के लिए नारियल ऑयल का ही प्रयोग होता हैऐसे में इसे खालिस जहर बताने का दावा हिंदुस्तान के लोगों के गले नहीं उतर रहा है  सोशल मीडिया पर कई लोग हार्वर्ड प्रोफेसर की राय पर सवाल उठा रहे हैं

Check Also

गर्मी के मौसम में भी बिखेरना है जलवा तो तैयार होते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

तपती गर्मी में हर कोई ढीले और आरामदायक कपड़े पहनना चाहता है। आमतौर पर गर्मी …