पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी का निकाह कराने वाले मुफ्ती सईद ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। मुफ्ती ने इमरान खान और बुशरा बीबी के खिलाफ अवैध विवाह के एक मामले में वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश नसर मिनुल्ला के समक्ष गवाही दी।
मुफ्ती सईद ने अदालत में कहा कि इमरान ने 1 जनवरी, 2018 को उनसे फोन पर संपर्क किया और बुशरा बीबी के साथ निकाह करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि उनके इमरान के साथ अच्छे संबंध हैं क्योंकि वह उनकी कोर कमेटी के सदस्य हैं।
मुफ्ती सईद के मुताबिक बुशरा बीबी के साथ एक महिला भी थी उसके पूछने पर महिला ने जवाब दिया कि निकाह की शरीयत की सभी शर्तें पूरी हो गई हैं। मुफ्ती ने अदालत को बताया कि उसने महिला के आश्वासन पर एक जनवरी 2018 को निकाह कराया गया।
इमरान ने उनसे कहा कि एक भविष्यवाणी के अनुसार, अगर वह 1 जनवरी को बुशरा बीबी से शादी कर लेते हैं, तो वह प्रधानमंत्री बन जाएंगे। मुफ्ती सईद ने आगे बताया कि इमरान ने खुद उन्हें बताया कि उनका निकाह अवैध था।