Saturday, November 23, 2024 at 12:50 PM

मोदी सरनेम मामले में सूरत की सेशन कोर्ट से बेल मिलते ही बदले राहुल गांधी के बोल-“मित्रकाल में सत्य ही…”

मोदी सरनेम मामले में सूरत की सेशन कोर्ट से बेल मिलने के बाद राहुल गांधी ने अपने तेवर दिखाए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सत्य ही मेरा हथियार है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘ये ‘मित्रकाल’ के विरुद्ध, लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है।

इस संघर्ष में, सत्य मेरा अस्त्र है, और सत्य ही मेरा आसरा!’ राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने आज 13 अप्रैल तक के लिए जमानत दे दी है। इसके अलावा अगली सुनवाई भी उसी दिन होगी।  राहुल गांधी को मिली दो साल की सजा को उनकी अपील पर फैसला होने तक निलंबित करने की बात कही है। इस तरह कांग्रेस नेता को बड़ी राहत मिली है।

राहुल गांधी को मोदी सरनेम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर दर्ज मानहानि के मामले में दो साल जेल की सजा हुई है। मार्च में हुई सजा के बाद राहुल गांधी की लोकसभा की मेंबरशिप चली गई है।

उनके चुनाव लड़ने पर भी 8 साल तक के लिए रोक जारी रहेगी। ऐसी स्थिति में वह 2031 तक कोई चुनाव लड़ने की स्थिति में नहीं होंगे। अगले ही साल लोकसभा के इलेक्शन होने हैं। ऐसे में कांग्रेस नहीं चाहेगी कि राहुल गांधी चुनावी समर से दूर रहें।

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने 2019 के आम चुनाव में प्रचार के दौरान कर्नाटक में एक टिप्पणी की थी। उन्होंने नीरव मोदी, ललित मोदी जैसे लोगों का नाम लेते हुए कहा था कि आखिर सारे चोरों का सरनेम मोदी ही क्यों होता है।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …