Tuesday, April 30, 2024 at 2:51 PM

सीएम योगी कैबिनेट ने 21 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगाईं मुहर, गाड़ियों की स्कैप पॉलिसी से जुडी आई ये खबर

यूपी में निकाय चुनाव में पिछड़ों का आरक्षण तय करने के लिए गठित राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट को मंजूरी देने के साथ ही योगी आदित्यनाथ कैबिनेट ने 21 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर अपनी मुहर लगा दी है।

इसमें नई खेल नीति और गाड़ियों की स्कैप पॉलिसी को भी मंजूरी दे दी गई है।बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस में उच्च शिक्षा मंत्री ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के में चार निजी विश्विद्यालय को आशय पत्र जारी करने की मंजूरी दी गई है।

टीएस मिश्रा विश्विद्यालय लखनऊ भी शामिल है। वरुण अर्जुन विश्विद्यालय शाहजहांपुर, फारुख हुसैन विश्विद्यालय आगरा और विवेक राष्ट्रीय विश्विद्यालय बिजनौर के लिए भी आशय पत्र जारी किया गया है।इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर प्रणाली में गुंडा एक्ट में एडीएम, जॉइंट सीपी और एडिशनल सीपी को भी ऐक्शन का अधिकार दिया गया है।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …