Tuesday, September 17, 2024 at 11:48 AM

Umesh Pal Case: STF की जांच में बड़ा खुलासा, माफिया अतीक अहमद से जुड़े हैं शूटर उस्मान के तार

उमेश पाल हत्याकांड  को लेकर यूपी एसटीएफ की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. हमारे गए शूटर उस्मान को लेकर दावा किया जा रहा है कि वो एक महीने पहले गुजरात की साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद से मिला था.

शूटर उस्मान ने अकेले ही उमेश पाल और सिपाहियों को ठिकाने लगाने का वादा किया था. वादे के अनुसार, उमेश पाल और सिपाही को पहली गोली विजय उर्फ उस्मान ने ही मारी. शूटर उस्मान के बाद बाकी शूटरों ने उमेश पाल और सिपाहियों पर अटैक किया.

उमेश पाल हत्याकांड में खुलासों की लिस्ट बढ़ती ही जा रही है.  उमेश हत्याकांड में एक ट्विस्ट भी सामने आया है. प्रयागराज में हुए उमेश पाल मर्डर केस के शूटर शाबिर के भाई की बॉडी गुरुवार को कौशाम्बी जिले में बरामद हुई. एसपी के अनुसार, परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच की जा रही है.

यूपी में हो रही बुलडोजर कार्रवाई को लेकर समाजवादी पार्टी की नाराजगी भी बढ़ गई है. उमेश पाल हत्याकांड मामले में गुजरात की साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद को उत्तर प्रदेश लाने की तैयारी तेज हो गई है. अतीक अहमद को यूपी में लाने का आधार बनाने पर काम चल रहा है

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …