Friday, November 22, 2024 at 10:42 PM

फॉरेन एक्सेंट सिंड्रोम से क्या आप भी हैं परेशान तो पढ़ ले ये खबर

आपने अभी तक बहुत सी दिमागी बीमारियों और रेयर सिंड्रोम के बारे में सुना होगा। लेकिन क्या कभी आपने किसी ऐसी बीमारी के बारे में सुना है, जिसमें इंसान अपनी मूलभाषा को भूलकर किसी और भाषा में ही बात करने लगता है।

अगर नहीं तो आज हम आपको इसी से संबंधित एक बीमारी बताएंगे, जो कि बहुत ही रेयर है। इस बीमारी का नाम फॉरेन एक्सेंट सिंड्रोम है, जिसके अंदर इंसान के उच्चारण में Experiential बदलाव होते हैं।

यह सिंड्रोम बहुत ही असामान्य होता है और दुनियाभर में इस सिंड्रोम के बहुत ही कम मामले रिपोर्ट किए गए हैं। यह बीमारी अक्सर उन लोगों में देखी जाती है । कुछ मामलों में फॉरेन एक्सेंट सिंड्रोम खुद ही ठीक हो जाता है, जबकि कई मामलों में ब्रेन थेरेपी की जरूरत भी पड़ती है।

टेक्सास की एक महिला में इस रेयर सिंड्रोम की पुष्टि की गई है। तीन अलग-अलग एक्सेंट में बात करने वाली महिला अचानक से अपना एक्सेंट भूल गई और रशियन लहजे में बात करने लगी, जिसके बारे में उसको कुछ भी पता नहीं था .

ना ही वह महिला कभी रशियन एक्सेंट के संपर्क में रही थी।उसका टेक्सन एक्सेंट भी गायब हो गया। महिला ने बताया कि उसका रूस से कोई कनेक्शन ही नहीं है और ना ही कभी वो वहां रही है।

Check Also

क्या आपको भी बार-बार आती रहती है जम्हाई? कहीं ये किसी गंभीर बीमारी के कारण तो नहीं

काम करते-करते कई बार आपको भी जम्हाई या उबासी आती होगी। आमतौर पर इसे थकान …