Saturday, November 23, 2024 at 2:41 AM

भारत और ब्रिटेन के बीच सातवें चरण की बातचीत पूरी, जल्द लग सकती हैं FTA पर मुहर

भारत और ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट  पर जारी बातचीत को आगे बढ़ाने और अगली द्विपक्षीय आर्थिक और वित्तीय बातचीत को जल्द करने के लिए दोनों देश सहमत हो गए हैं. ब्रिटिश सरकार ने यह बात कही है.

भारत की अध्यक्षता में जी-20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों की बैठक के समापन में ब्रिटेन के वित्त मंत्री जेरेमी हंट पहुंचे थे. उन्होंने यहां भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ बातचीत में द्विपक्षीय आर्थिक और वित्तीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की.

ब्रिटेन के वित्त विभाग ने कहा कि वित्त मंत्री सीतारमण से बातचीत के दौरान दोनों पक्ष ब्रिटेन-भारत एफटीए पर और द्विपक्षीय आर्थिक और वित्तीय संबंधों को और मजबूत करने पर राजी हुए.

ब्रिटेन के वित्त मंत्री के रूप में अपने पहले अंतरराष्ट्रीय दौरे के दौरान हंट ने बेंगलुरु में व्यापारिक नेताओं से मुलाकात की और बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी विप्रो के कार्यालयों का दौरा किया.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …