Monday, May 20, 2024 at 4:44 AM

श्रीलंका की मदद के लिए 2.9 अरब डॉलर के बेलआउट पैकेज को चीन ने दिखाई हरी झंडी

र्ज में डूबे श्रीलंका की मदद के लिए भारत की राह पर चीन भी आगे बढ़ रहा है। उसने 2.9 अरब डॉलर के बेलआउट पैकेज को जारी करने के लिए आईएमएफ को वित्तीय आश्वासन दिया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर के श्रीलंका दौरे के बाद उठाया गया है।

 विदेश मंत्री एस जयशंकर ने श्रीलंका की यात्रा की थी और खराब आर्थिक संकट से जूड रहे देश की मदद से के लिए आईएमएफ को वित्तीय आश्वासन भी दिया था। बता दें, श्रीलंका आईएमएफ से 2.9 अरब डॉलर का ऋण हासिल करने के लिए प्रयासरत है।

चीन, जापान और भारत जैसे प्रमुख कर्जदाताओं से वित्तीय आश्वासन हासिल करने की कोशिश कर रहा है। आईएमएफ ने राहत पैकेज को रोक दिया है और वह श्रीलंका के प्रमुख कर्जदाताओं से वित्तीय आश्वासन चाहता है।

राहत पैकेज के लिए चीन के एक्जिम बैंक ने शनिवार को श्रीलंका को पुनर्भुगतान पर दो साल की छूट देने और विस्तारित निधि सुविधा (ईएफएफ) से सहमत होने के लिए आईएमएफ को एक पत्र लिखा है।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …