जोर्डन के अम्मान में चल रही एशियाई एलीट मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में शिव थापा ने फाइनल में प्रवेश किया.थापा (63.5 किग्रा) ने सेमीफाइनल में ताजिकस्तान के बाखोदुर उस्मोनोव को हराकर फाइनल में जगह बनायी।
सुमित और गोविंद कुमार को सेमीफाइनल में हारकर कांस्य पदक मिला तो नरेंदर (92 किग्रा से अधिक) को भी अंतिम 4 में हार मिली। चोटिल मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा) सेमीफाइनल के लिये नहीं उतरे, जिससे उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
दो बार के राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा) सेमीफाइनल के लिये रिंग में नहीं उतरे क्योंकि उन्हें क्वार्टरफाइनल में दायीं आंख के ऊपर कट लग गया था जिससे उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
पांच महिला मुक्केबाज फाइनल में स्वर्ण पदक के लिये मुकाबला करेंगी जिसमें 2022 तोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा) और 2022 विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता परवीन (63 किग्रा) शामिल हैं।