Saturday, November 23, 2024 at 6:09 AM

महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप की मेजबानी करेगा भारत, ये होगी प्राइज मनी

भारत को 2023 आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के लिए मेजबान देश के रूप में नामित किया गया है। जहां आईबीए अध्यक्ष उमर क्रेमलेव और बीएफआई की उपस्थिति में इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन (आईबीए) और बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।

उमर क्रेमलेव ने कहा, यह मेरी पहली यात्रा है और अब तक शानदार सफर रहा है। स्वर्ण पदक विजेताओं को लगभग 81 लाख रुपये ($ 100,000) से सम्मानित किया जाएगा।

बीएफआई के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा, “हमें खुशी है कि नई दिल्ली को विश्व चैंपियनशिप 2023 के लिए मेजबान के रूप में नामित किया गया है।  बॉक्सिंग की दुनिया में भारत के भरोसे और महत्व को भी दर्शाता है। इस कद का एक टूर्नामेंट भारत में महिलाओं को सशक्त बनाने में भी मदद करता है, जिससे उन्हें खेल को भी अपनाने का विश्वास मिलता है।”

भारत में आयोजित होने वाली तीसरी महिला विश्व चैंपियनशिप होगी और छह साल के भीतर दूसरी होगी। 2001 में चैंपियनशिप की स्थापना के बाद से यह द्विवार्षिक आयोजन भारत में दो बार हुआ है।

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …