Saturday, November 23, 2024 at 12:07 AM

इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ने के बाद भी आखिर कैसे बढ़ी एमएस धोनी की सैलरी, यहाँ जानिए

मएस धोनी. ना कभी चूका था, ना कभी चूकेगा.धोनी करते हैं कुछ ऐसा कि दुनिया याद करे. वो चर्चा में दो वजहों से हैं. एक तो रांची में टेनिस का मुकाबला खेलने को लेकर और दूसरा पैसों में खेलने के चलते.

धोनी की कमाई तो इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ने के बाद से और बढ़ गई है.क्रिकेट से दूर होकर भी आज वो एक बहुत बड़े ब्रांड वैल्यू हैं. उनकी कमाई में 30 प्रतिशत का बंपर इजाफा हुआ है.

 मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धोनी ने पिछले फाइनेंशिएल ईयर की तुलना में इस साल 4 करोड़ रुपये ज्यादा टैक्स के तौर पर भरे हैं. उन्होंने पिछली बार जहां 13 करोड़ रुपये भरे थे वहीं इस बार 17 करोड़ रुपये चुकाए हैं.

धोनी ने पिछले फाइनेंशिएल ईयर के मुकाबले इस बार 4 करोड़ रुपये ज्यादा टैक्स के तौर पर दिए. अनुमान लगाया जा रहा है कि उनकी कमाई में 30 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ होगा. इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने के बाद से ही धोनी अपने राज्य यानी झारखंड के सबसे बड़े करदाता बने हैं.

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …