Sunday, November 24, 2024 at 12:45 AM

रुड़की: कारखाने में अचानक लगी भीषण आग, 65 साल के चौकीदार की हादसे में हुई मौत

रुड़की के गुलाब नगर मोहल्ले में एक कारखाने में एकदम से भीषण आग लग गई। जैसे ही ये सूचना पहुंची दमकल विभाग की टीम ने काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया है।

हादसे में 65 साल के चौकीदार अयूब की जिंदा जलकर मौत हो गई।शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। आग लगने से कारखाने के पास बने मकान में भी दरारें आ गई हैं।

आग बुझाने के लिए मंगलौर और भगवानपुर से दमकल की गाड़ियों को बुलाना पड़ा। इस बीच आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठता देख आसपास के घरों में रहने वाले लोग दहशत में आए गए और घर से बाहर निकल आए।गुलाब नगर मोहल्ले में सरफराज पुत्र कय्यूम का ड्राइंग इंस्ट्रूमेंट का सामान बनाने का एक कारखाना है।
इस कारखाने में बुधवार देर रात एकदम आग लग गई। दमकल की गाड़ियों ने गुरुवार सुबह तक आग पर काबू पाया। इस बीच कारखाने से धमाके की आवाज ही निकलती रही, जबकि कारखाने में मौजूद चौकीदार की  जिंदा जलकर मौके पर ही मौत हो गई।

 

 

Check Also

सभी जिलों से 250 वर्ग मीटर से अधिक भूमि खरीद का ब्योरा तलब, CS ने मांगी रिपोर्ट

देहरादून:  सरकार ने प्रदेश में भूमि खरीद की जांच का दायरा बढ़ा दिया है। मुख्य …