तुषार कालिया लंबे समय से कलर्स के चेहरे बने हुए हैं। वह डांस रियलिटी शो और फिल्मों में अपना हुनर दिखाने के बाद अब रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12 में धुंआधार खतरा मोल लेकर सबको हैरान कर रहे हैं।  तुषार कालिया कारों के शौकीन हैं और उनके पास एक से बढ़कर एक कलेक्शन हैं. यहां देखें लिस्ट.आज उनके ही बारे में आपको कुछ ऐसी ही दंग कर देने वाली बातें बताएंगे।

ऑडी ए8 

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, तुषार कालिया एक ऑडी ए8 के मालिक हैं. इसकी कीमत 2 करोड़ रुपये और है और इसके साथ ऑफर में एक पेट्रोल इंजन भी है. पेट्रोल इंजन 2995cc का है.

बीएमडब्ल्यू i8 

तुषार कालिया के कलेक्शन में BMW कार भी है.  i8 का ग्राउंड क्लीयरेंस 117mm है. i8 एक 4 सीटर 3 सिलेंडर कार है और इसकी लंबाई 4689mm, चौड़ाई 2218mm और व्हीलबेस 2850mm है.

लैम्बोर्गिनी अवेंटाडोर 

तुषार के पास लैम्बोर्गिनी अवेंटाडोर भी है जिसकी कीमत लगभग 6 करोड़ है.

तुषार कालिया को ‘झलक दिखला जा’ करने के बाद ही करण जौहर ने उनको ‘ए दिल है मुश्किल’ से पहला मूवी ब्रेक दिया था। कोरियोग्राफर का कहना है कि अगर वो रियलिटी शो न करते तो उन्हें ये मौका शायद ही मिल पाता।