Thursday, May 2, 2024 at 11:38 AM

बढ़ती उम्र में खुद को जवां और खुबसूरत बनाए रखने के लिए आजमाएं ये उपाए

हर कोई चाहता है कि  वो बढ़ती उम्र में भी Attractive (आकर्षक ) और खुबसूरत  द‍िखे। तो आप ये दस चीजे खा कर आप आकर्षक दिख सकते हैं।

टमाटर:
टमाटर बेस्‍ट एंटी एज‍िंग फूड माना जाता है। इसमें लाइकोपिन पाया जाता है।

  • इसके अलावा इसमें त्‍वचा को जवान बनाए रखने वाले सारे एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं।
  • टमाटर के सेवन से हमेशा जवान द‍िखेंगे।

चॉकलेट:
चॉकलेट भी बढ़ती उम्र को छुपाने में फायदेमंद है।

  • इसे रोज खाने से सेहत के साथ-साथ त्वचा भी हेल्दी रहती है।
  • चॉकलेट त्‍वचा को सूरज की तेज रोशनी और हानिकारक पदार्थों से बचाकर रखती है।

ग्रीन टी:
ग्रीन टी में पर्याप्त मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट उपस्थित होते हैं।

  • इसका न‍ियम‍ित सेवन करना फायदेमंद है।
  • इसके से त्वचा हमेशा जवान बनी रहती है।
  • इतना ही इसे पीने से पेट से जुड़ी समस्‍याएं दूर होती हैं।

Check Also

अनिद्रा की समस्या वालों में अक्सर देखी जाती है ‘मेलाटोनिन’ की कमी, जानिए कैसे करें इसमें सुधार

नींद न आना, रात के समय बार-बार नींद टूट जाने की स्थिति को सेहत के …