Saturday, November 23, 2024 at 4:04 AM

UKSSSC पेपर लीक कांड में आज हुई 33वीं गिरफ्तारी, पीआरडी कर्मचारी संजय राणा की बढ़ी मुसीबत

UKSSSC पेपर लीक मामले में शनिवार को 33 वीं गिरफ्तारी हुई। एसटीएफ ने आयोग में तैनात पीआरडी कर्मचारी संजय राणा निवासी भीमतला जिला चमोली को गिरफ्तार किया।एसटीएफ ने आयोग का पूर्व पीआरडी कर्मचारी संजय राणा पुत्र हयात सिंह राणा निवासी भीमतला जिला चमोली को गिरफ्तार किया है।

स्पेशल टास्क फोर्स ने गवाहों के बयान एवं टेक्निकल साक्ष्य के आधार पर अभियुक्त को अरेस्ट किया। अभियुक्त के कब्जे से फोटो कॉपी मशीन और सीपीयू बरामद हुआ है। अभियुक्त द्वारा पूर्व पीआरडी कर्मचारी मनोज जोशी के साथ मिलकर अपने घर मे लखनऊ से लीक पेपर की फोटो कॉपी करवाई और अपनी पत्नी को पेपर देकर चयन करवा दिया।

इससे पहले शुक्रवार को पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने राजकीय पॉलीटेक्निक हिंडोलाखाल के जूनियर असिस्टेंट को गिरफ्तार किया था। वह मूल रूप से लक्सर, हरिद्वार का रहने वाला है।

उसने कई अभ्यर्थियों को धामपुर में हाकम सिंह के सेंटर पर हल किया हुआ पेपर दिया था। इसे याद कर अभ्यर्थियों ने दोनों दिन परीक्षा में भाग लिया।उसके कब्जे से फोटो कॉपी मशीन और सीपीयू बरामद किया गया है। आरोपी 2014 से अप्रैल 2022 तक आयोग में कार्यरत रहा।

Check Also

धाम में वेद ऋचाओं का वाचन हुआ बंद, दो दिन गुप्तमंत्रों से होंगी पूजाएं, 17 को किये जाएंगे कपाट बंद

ऋषिकेश:  बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रियाओं के तहत शुक्रवार को वेद ऋचाओं …