Washington: House Speaker Nancy Pelosi, D-Calif., walks to the chamber for a vote, joined at left by actor Woody Harrelson, at the Capitol in Washington, Wednesday, Sept. 29, 2021. AP/PTI(AP09_30_2021_000003B)

चीन, अमेरिकी कांग्रेस की स्‍पीकर नैंसी पेलोसी के एशिया दौरे को लेकर काफी नाराज है यह एक हाई- प्रोफाइल दौरा माना जा रहा है।उनके साथ कई अन्य कांग्रेस सदस्य सोमवार को सिंगापुर का दौरा कर रहे हैं।

चीन ने ताइवान के करीब एक मिलिट्री ड्रिल का आयोजन किया है। इस ड्रिल के दौरान चीन ने अमेरिका को वॉर सिग्‍नल्‍स भेजे हैं। उनका ये दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब चीन ने इसको लेकर अमेरिका को कड़े शब्दों में चेतावनी दी है। नैन्सी ताइवान का भी दौरा कर सकती हैं।मगर इसके बाद भी चीन का पारा हाई है।

नैन्सी चार देशों, सिंगापुर, जापान, साउथ कोरिया और मलेशिया की यात्रा पर रवाना हुई हैं।  अमेरिका प्रशासन ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि नैन्सी इस दौरे के क्रम में ताइवान जाएंगी या नहीं। अभी तक उनका ताइवान के दौरे को सुरक्षा की लिहाज से बेहद गोपनीय रखा गया है।

पेलोसी ने अपने पूर्वी एशिया के दौरे का ऐलान करते हुए एक आधिकारिक बयान जारी किया। उन्‍होंने इस बयान में कहा कि वो अमेरिकी कांग्रेस के एक प्रतिनिधिदल के साथ चार देशों का दौरा करेंगी।  पेलोसी ने  अभी तक अपने ताइवान दौरे को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है।