Saturday, November 23, 2024 at 6:45 AM

इंग्लैंड के बर्मिंघम में आज होगी कॉमनवेल्थ गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी, ये दो खिलाडी होंगे इंडिया के ध्वजवाहक

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आगाज आज (28 जुलाई) इंग्लैंड के बर्मिंघम में हो रहा है. कॉमनवेल्थ की ओपनिंग सेरेमनी होगी कॉमनवेल्थ की ओपनिंग सेरेमनी में इंडियन प्लेयर्स की टीम भी शामिल होगा इसमें 2 बार की ओलंपिक चैम्पियन PV सिंधु के साथ हॉकी टीम के कैप्टन मनप्रीत सिंह को ध्वजवाहक बनाया गया है

 इस बार ओलंपिक के गोल्ड विजेता और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को ध्वजवाहक बनाया गया था वह चोट के कारण खेल से बाहर हो गए ऐसे में यह जिम्मेदारी सिंधु और मनप्रीत को सौंपी गई मनप्रीत को दूसरे ध्वजवाहक के रूप में चुना गया है

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के ऑर्गेनाइजर्स ने पहले ही कह दिया था की सभी देशों को दो ध्वजवाहक नामित करना होगा इनमें एक महिला और एक पुरुष होना जरुरी है पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हुए थे तब भी पीवी सिंधु ही इंडिया की ध्वजवाहक रही थी

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की ओपनिंग सेरेमनी इंग्लैंड में बर्मिंघम शहर के एलेक्जेंडर स्टेडियम में होगी. यह सेरेमनी आज (28 जुलाई) भारतीय समयानुसार रात 11.30 बजे से देख सकते हैं.कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की ओपनिंग सेरेमनी को टीवी पर देखने के लिए भारतीय फैन्स को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनल देखना होगा.

 

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …