Saturday, November 23, 2024 at 6:17 PM

स्कॉटलैंड के पूर्व कप्तान काइल कोएट्ज़र ने टी20ई क्रिकेट से लिया संन्यास, कही ये बड़ी बात…

स्कॉटलैंड के पूर्व कप्तान काइल कोएट्ज़र ने टी20ई क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। कोएट्जर ने पिछले साल हुए टी-20 विश्व कप में स्कॉटलैंड की कप्तानी की थी। वहीं पिछले महीने जून में उन्होंने नेशनल टीम की कप्तानी भी छोड़ दी थी।

38 वर्षीय कोएट्जर ने संन्यास के फैसले को लेकर कहा, “क्रिकेट स्कॉटलैंड और मुख्य कोच के साथ विचार-विमर्श के बाद मैंने ये फैसला किया है। इससे आगामी टी-20 मैचों और उसके बाद होने वाले टी-20 विश्व कप में खेलने वाले किसी अन्य खिलाड़ी से टीम को अधिक लाभ होगा। पिछले विश्व कप में देश का प्रतिनिधित्व करना और टीम को अगले साल के लिए क्वालीफाई कराना, यह मेरे लिए सम्मान की बात रही है।”

कोएट्ज़र ने आगे कहा कि वह अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताने की उम्मीद कर रहे थे और टी20 से संन्यास लेने के बाद अब वह ऐसा कर सकेंगे।कोएट्ज़र घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए ही उपलब्ध होंगे।

हाल ही में समाप्त हुए टी-20 ब्लास्ट में डरहम के लिए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया,  उन्होंने 140.52 के शानदार स्ट्राइक रेट और 26.58 के औसत से रन बनाए थे।

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …