Sunday, May 5, 2024 at 7:22 AM

पार्लर में इस्तेमाल होने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स क्या आपकी स्किन के लिए हैं हेल्थी ?

आजकल सुन्दर दिखना फैशन के साथ साथ एक ज़रूरत सी बनती जा रही है। जहाँ महिलाएँ ही पहले फैशन के लिए ब्यूटी प्रोडक्ट का प्रयोग करती थी ,वहीँ अब पुरुष वर्ग भी अपने लुक को लेकर काफी सजग हो गया है। इन्ही सब कारणों से अब हर वर्ग Spa treatment में विशेष रूचि रखने लगा है।

आज जहाँ खूबसूरत दिखने के लिए ब्यूटी प्रोडक्ट्स का प्रयोग किया जाता है वही ब्यूटी पार्लर और ब्यूटी ट्रीटमेंट सेंटर में स्पा लेने का चलन काफी ज़ोरों शोरो से है। आज कोई ऐसी जगह नहीं है जहाँ ब्यूटी पार्लर या ब्यूटी ट्रीटमेंट सेंटर्स ना हों। पर अगर आप स्पा के शौकीन हैं तो इन बातों का हमेशा रखें ध्यान –

  • सबसे पहले तो अगर आपको ज़रूरत न हो तो बिना किसी वजह की स्पा ट्रीटमेंट कभी भी न लें।
  • कभी भी किसी भी प्रोडक्ट का प्रयोग करने से पहले उस पर लिखे निर्देश अवश्य पढ़ें।
  • हमेशा ये देख ले की जिस प्रोडक्ट का आप प्रयोग करने जा रही हैं क्या वो अपनी समय सीमा पार तो नहीं कर चूका है।
  • स्पा के दौरान हमेशा प्रोडक्ट की क्वालिटी बढ़िया होनी चाहिए। कभी भी सस्ते के चलते ऐसा प्रोडक्ट का प्रयोग न करें जो आपके स्किन को निकसान पंहुचा दे।
  • कभी भी स्पा के दौरान अपने आप को व्यस्त न रखें ,क्योकि स्पा शरीर को आराम देने के लिए होता है। किन्तु यदि आप उस दौरान खुद को व्यस्त रखेंगे तो आपको स्पा का कोई लाभ नहीं मिलेगा।
  • स्पा के दौरान अपने मस्तिष्क को भी फ्री छोड़ दें व कुछ भी चिंताजनक विषय पर जोर न डालें।

Check Also

1 मई को ही क्यों मनाते हैं मजदूर दिवस? जानिए इस दिन का इतिहास और इस वर्ष की थीम

दुनियाभर में मई माह में मजदूर दिवस मनाया जाता है। श्रमिकों के लिए एक दिन …