Saturday, November 23, 2024 at 12:54 PM

अमरनाथ में तबाही मचाने वाली प्राकृतिक आपदा में अबतक 16 लोगों की मौत व 40 लोग लापता

अमरनाथ में हाल ही में आई प्राकृति आपदा ने भारी तबाही मचाई है. प्राकृतिक आपदा में 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 लोग लापता है. बचाव अभियान से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमने तीर्थयात्रियों के लिए जम्मू-कश्मीर में तलाशी अभियान जारी रखा हुआ है।

पिछले साल जुलाई में पवित्र गुफा के पास इसी जगह बाढ़ आई थी, जहां इस बार तबाही हुई है, लेकिन उसी स्थान पर कैंप क्यों लगाए गए, वहीं सारे अरेंजमेंट क्यों किए गए.

राज्य सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, राजामहेंद्रवरम की दो महिलाएं और नेल्लोर के 11 सदस्य अभी भी लापता हैं। बचाव अभियान से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमने तीर्थयात्रियों के लिए जम्मू-कश्मीर में तलाशी अभियान जारी रखा हुआ है।

पिछले साल 28 जुलाई को अमरनाथ में इसी जगह पर बाढ़ आई थी, लेकिन कोविड के कारण यात्रा बंद होने की वजह से किसी भी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ था.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …