देश की राजधानी दिल्ली में अगले साल भारत के सबसे बड़े शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन होने वाला है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुद इसका ऐलान किया और कहा कि इससे दिल्ली को दुनिया में एक अलग पहचान मिलेगी.केजरीवाल बोले कि दिल्ली को एक्सपीरियंस करने के लिए दुनियाभर के लोगों को इनवाइट किया जाएगा.
इसमें यूथ, फैमिली, बुजुर्गों, अमीर, गरीबों और मिडिल क्लास सबके लिए कुछ न कुछ होगा.अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को अपने संबोधन में कहा कि अगले साल दिल्ली में 28 जनवरी से 26 फरवरी तक दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल मनाया जाएगा. यह देश का सबसे बड़ा फेस्टिवल होगा. हम इसे दुनिया का सबसे बड़ा फेस्टिवल बनाएंगे.
पूरी दुनिया से लोगों को आमंत्रित करेंगे, जिससे वे दिल्ली और उसकी संस्कृति का अनुभव कर सकें.देशभर से टॉप के आर्टिस्ट बुलाये जाएंगे, करीब 200 ऐसे कंसर्ट होंगे, स्पेशल ओपनिंग-क्लोजिंग सेरेमनी होगी. इसके साथ-साथ स्पेशल फूड वॉक्स का इंतजाम होगा.अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस फेस्टिवल में खूब डिस्काउंट्स मिलेंगे. दिल्ली दुल्हन बनेगी, दुकानों से लेकर मॉल को सजाया जाएगा.