Friday, November 22, 2024 at 9:13 PM

नाटो में शामिल होने की फिनलैंड और स्वीडन को क्या मिलेगी सजा, पुतिन ने दे डाली सख्त चेतावनी

रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच  बीते कुछ दिनों से रूसी सैनिक लगातार यूक्रेन के पूर्वी हिस्से पर हमला कर रहे हैं और कई शहर पूरी तरह तबाह हो चुके हैं. अमेरिकी सहयोगी नाटो ने फिनलैंड और स्वीडन को सैन्य संगठन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है , रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक बार फिर नई चेतावनी दी है.

पुतिन ने कहा अगर स्वीडन और फिनलैंड नाटो में शामिल होते है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. पुतिन ने मध्य एशियाई पूर्व सोवियत राज्य तुर्कमेनिस्तान में क्षेत्रीय नेताओं के साथ बातचीत के बाद रूसी मीडिया से कहा कि अगर हमारी सीमाओं पर विदेशी सेना और हथियारों की तैनाती हुई तो हम इसका करारा जवाब देंगे.पुतिन ने ये चेतावनी यूक्रेन को नहीं बल्कि यूरोपीय देशों को दी है.

व्लादिमीर पुतिन ने इस बार नाम लेकर फिनलैंड और स्वीडन  को धमकी दी है. तिन ने कहा कि पड़ोसी देशों को समझना चाहिए कि पहले इससे हमे कोई खतरा नहीं था, लेकिन अब हम उन क्षेत्रों के लिए खतरे पैदा करेंगे जहा से हमे खतरा हो.पुतिन ने साफ कह दिया कि अगर ये दोनों देश खतरा बनेंगे तो अंजाम भी भुगतेंगे. मतलब

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …