Friday, November 22, 2024 at 8:46 PM

सोने और चांदी में निवेश करने का सुनेहरा मौका, सर्राफा बाजार में आज ये हैं 22 कैरेट गोल्ड का भाव

आज सुबह देश के बड़े शहरों में सोना और चांदी में कारोबार शुरू हो गया है। देश के ज्यादातर शहरों में सोना और चांदी के रेट में अंतर होता है।  चांदी का भाव 59,666 रुपये पर खुला। सर्राफा बाजार में 22 कैरेट गोल्ड का भाव जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है, 46,500 रुपये के आसपास बना हुआ है। IBJA की वेबसाइट पर यह रहा सोने का भाव..

 

मेटल 24 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) 23 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 50776 50853 -77
Gold 995 (23 कैरेट) 50573 50649 -76
Gold 916 (22 कैरेट) 46511 46581 -70
Gold 750 (18 कैरेट) 38082 38140 -58
Gold 585 ( 14 कैरेट) 29704 29749 -45

आज रेट में 77 रुपये की गिरावट आई। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 50,573 रुपये रही। 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 46,511 रुपये रहा।  18 कैरेट का भाव 38,082 रुपये पर पहुंच गया। 14 कैरेट गोल्ड का रेट 29,704 रुपये रहा।हालांकि इसके बाद भी सोना अभी अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5,424 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं आज चांदी का रेट 59666 रुपये प्रति किलो पर खुला है।

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …