Saturday, November 23, 2024 at 10:30 AM

अग्निपथ योजना पर देश में मचे बवाल के बीच, आखिर क्या हैं अलीगढ़ पुलिस के बुलडोजर मार्च का मतलब ?

अलीगढ पुलिस ने बुलडोज़र लेकर फ़्लैग मार्च निकाला. टप्पल व जट्टारी सहित खैर इलाके युवाओं ने आर्मी भर्ती की नई योजना अग्निपथ के विरोध में  तांडव करते हुए कई बसों को आग के हवाले कर दिया था. तीन दिन पहले सेना भर्ती की नई स्कीम अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए आंदोलनकारियों ने एक पुलिस चौकी और एक वाहन में आग लगा दी थी।

इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सोमवार को फ्लैग मार्च निकाला था।फ्लैग मार्च में बुलडोजर शामिल किए जाने पर अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है, लेकिन दबी ज़बान में यही कह रहे हैं कि बुलडोज़र की कार्यवाही से बचने के लिए लोग किसी भी प्रकार से कानून को अपने हाथों में न लेने पाएं और ज़िले की कानून व्यवस्था पर कोई आंच न आए.

इसके किये फ़्लैग मार्च में बुलडोज़र को भी शामिल किया गया था.पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि फ्लैग मार्च में कोई बुलडोजर शामिल नहीं था लेकिन हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के पास उपलब्ध तस्वीरों में बुलडोजर साफतौर पर देखे जा सकते हैं। इतना ही नहीं, स्थानीय लोगों ने भी इसकी तस्दीक की है।

 

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …