Friday, November 22, 2024 at 3:57 PM

गर्मी के मौसम में आपको मुंहासों से छुटकारा दिलाने में बेहद कारगर हैं ये फेस मास्क

गर्मियों के मौसम में तेज धूप और पसीने की चिपचिपाहट की वजह से त्वचा पर बहुत ही बुरा प्रभावा पड़ता है। वैसे तो इस मौसम में त्वचा की सुरक्षा के लिए बाजार में बहुत सारे प्रोडक्ट्स उपलब्ध रहते हैं।  सारे प्रोडक्ट्स कैमिकल बेस्ड होते हैं। इनका त्वचा पर प्रभाव कुछ देर के लिए ही होता है। किसी किसी को तो यह प्रोडक्ट्स सूट भी नहीं करते हैं।

बेस्ट बात यह है कि एक्टिवेटेड कोयले यानी चारकोल से आप घर पर ही फेस मास्क तैयार कर बहुत सारी परेशानियों से छुटकारा पा सकती हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि आप चारकोल का इस्तेमाल त्वचा की सुरक्षा के लिए किस तरह कर सकती हैं।

मुंहासों से छुटकारा दिलाता है

सामग्री

2 बड़े चम्मच क्ले
2 एक्टिवेटिड चारकोल कैप्सूल
2 बड़े चम्मच एप्पल साइडर विनेगर
एक बूंद एसेंशियल ऑयल

बनाने का तरीका

इस बनाने के लिए एक कटोरी में इन सभी चीजों को अच्छे से मिलाएं और एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद मुंह धो लें. क्ले और एक्टिवेटेड चारकोल त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है, क्योंकि ये त्वचा से एक्सट्रा ऑयल निकालने का काम करते हैं. इसके अला एप्पल साइडर विनेगर और एसेंशियल ऑयल की बूंदे मुंहासें से लड़ने में मदद करती है.

Check Also

500 की साड़ी भी लगेगी हजारों की, जब साथ पहनेंगी ऐसी डिजाइन के ब्लाउज

साड़ी एक ऐसा परिधान है, जिसे महिलाएं घर में होने वाली पूजा-पाठ से लेकर शादी-विवाह …