अयोध्या में भव्य राममंदिर के निर्माण में आज का दिन बेहद खास है। आज के दिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने गर्भगृह के निर्माण के लिए पहली शिला रखी। इसके साथ ही कई वर्षों से तराशे जा रहे पत्थरों का इस्तेमाल शुरू हो गया।
आज गर्भगृह का पहला पत्थर रख दिया है, गोरक्षनाथ पीठ की तीन पीढ़ी इस मंदिर आंदोलन से जुड़ी हुई थी। आज से शिलाओं के रखने का काम तेजी से शुरू हो जाएगा।
राममंदिर के गर्भगृह के शिलान्यास के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने रामसदन पहुंचकर वहां भी पूजा-अर्चना की। दक्षिण भारतीय शैली में बने इस मंंदिर का हाल ही में जीर्णोद्धार किया गया हैै।
अब वह दिन दूर नहीं है जब मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर अयोध्या धाम में बनकर तैयार हो जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह मंदिर भारत का राष्ट्र मंदिर होगा।
मंदिर को दक्षिण भारतीय शैली में खासतौर पर सजाया गया है। इस मौके पर सीएम का स्वागत भी दक्षिण भारतीय शैली में किया गया। पुरोहितों ने मंत्रोंच्चार के बीच पूजा-अर्चना सम्पन्न कराई।