Sunday, October 27, 2024 at 6:08 PM

क्वाड समिट में आज पीएम मोदी ने की अमेरिकी राष्ट्रपति से बातचीत कहा-“कारोबार और टेक्नोलॉजी के सेक्टर में…”

भारत और अमेरिका की दोस्ती दुनिया में शांति और स्थिरता लाने में मदद करेगी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने द्विपक्षीय वार्ता की.

पीएम नरेंद्र मोदी ने क्वाड समिट से इतर टोक्यो में अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात में यह बात कही।उन्होंने राष्ट्रपति से मुलाकात में कहा कि हम कारोबार और टेक्नोलॉजी के सेक्टर में लगातार सहयोग बढ़ा रहे हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक में ये भी कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लोकतांत्रिक हितों को ध्यान में रखकर प्रगति कर रहा है. उन्होंने कहा कि अमेरिका-भारत मिलकर बहुत कुछ कर सकता हैं, और हम करेंगे भी. बाइडेन ने कहा कि, मैं पृथ्वी पर हमारे सबसे करीबी के बीच अमेरिका-भारत साझेदारी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूं.

इसके अलावा वैश्विक मामलों पर भी निकटता से काम कर रहे हैं। हालांकि इस दौरान पीएम मोदी ने बाइडेन से यह भी कहा कि भारत और अमेरिका कारोबारी और निवेश संबंध लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन अब भी क्षमता के मुताबिक कम हैं। इसमें और तेजी लाए जाने की जरूरत है।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …