Friday, November 22, 2024 at 10:05 PM

मुल्‍तानी मिट्टी के सौंदर्य फायदे जानकर आप भी हो जाएंगे इसके दीवाने, डाले एक नजर

मुल्‍तानी मिट्टी ऐसा घरेलू तरीका है जो आपको एक साथ कई समस्‍याओं से निजात दिलवाएगी स्किन के लिए  बालों के लिए ये बेहद ही फायदेमंद होती है मुल्‍तानी मिट्टी एक बेहतरीन फेस पैक, क्‍लींजर  नेचुरल स्‍क्रब है इसलिए आज हम आपको मुल्‍तानी मिट्टी के सौंदर्य फायदा बताने जा रहे हैं जिन्हें आप भी अपनाएं  स्किन को खूबसूरत बनाएं

बेहतरीन क्लींजर
मुल्तानी मिट्टी में पाया जाने वाला मैग्नीशियम क्लोराइड चेहरे पर क्लींजर के रूप में कार्य करता है अगर मुल्तानी मिट्टी को प्रतिदिन ठीक ढंग से प्रयोग किया जाए तो इससे चेहरा तो क्लीन रहता ही है, अगर आप इसे गाजर के जूस के साथ मिलाकर लगाती हैं, तो आप चेहरे के दाग-धब्बों से निजात पा सकती हैं

नेचरल स्क्रबर
पिसे बादाम या संतरे के छिलके को पीसकर मुल्तानी मिट्टी के साथ मिला लें इसका पेस्ट बना लें इस पेस्ट से दो से तीन मिनट फेस की मसाज करें यह परफेक्ट स्क्रब का कार्य करता है यह पेस्ट फेस के ब्लैकहेड्स  वाइटहेड्स को तो क्लीन कर ही देता है, साथ ही स्किन भी हेल्दी बनती है डेड सेल्स को समाप्त कर यह स्किन को डीपली क्लीन करता है

Check Also

500 की साड़ी भी लगेगी हजारों की, जब साथ पहनेंगी ऐसी डिजाइन के ब्लाउज

साड़ी एक ऐसा परिधान है, जिसे महिलाएं घर में होने वाली पूजा-पाठ से लेकर शादी-विवाह …