Saturday, November 23, 2024 at 2:51 PM

कोविड संक्रमण की बढती रफ़्तार के बीच 20 अप्रैल को होगी डीडीएमए की बैठक, फेस मास्क को लेकर होगा ये फैसला

देश की राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में तेजी को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की 20 अप्रैल को एक बैठक होगी. इस बैठक में डीडीएमए फेस मास्क के अनिवार्यता को फिर से लागू करने पर विचार कर सकता है.

इस बैठक को लेकर दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक अगले सप्ताह बुधवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में होने वाली है.

इस बैठक में राष्ट्रीय राजधानी में चल रहे टीकाकरण पर भी चर्चा की जाएगी. डीडीएम की यह बैठक 18 अप्रैल को होनी थी लेकिन इसे रीशेड्यूल किया गया है.

हाल ही में राजधानी में बढ़ रहे कोविड केसों पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरवाल ने कहा था कि दिल्ली सरकार COVID-19 स्थिति पर नजर रख रही है और घबराने की जरूरत नहीं है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने 2 अप्रैल को एक आदेश में कहा था कि सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना नहीं लगाया जाएगा.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …