Thursday, April 25, 2024 at 10:17 AM

पंजाब: किसानों की बकाया राशि पर शुरू हुई सियासत, कांग्रेस पार्टी ने भगवंत मान की सरकार को घेरा

पंजाब में गन्ना किसानों की बकाया राशि को लेकर विपक्ष ने भगवंत मान  की सरकार को निशाने पर ले लिया है. पंजाब कांग्रेस विधायक दल ने नेता प्रताप सिंह बाजवा ने इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमला बोला. प्रताप सिंह बाजवा ने राज्य सरकार से गन्ने की बकाया राशि आठ सौ करोड़ रुपये जारी करने की मांग की.

प्रताप सिंह बाजवा कादियान विधानसभा सीट से विधायक हैं.  कांग्रेस ने प्रताप सिंह बाजवा को विधायक दल का नेता चुना है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर उन्होंने पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखा था. बाजवा ने एक बयान में कहा, ”अभी तक मुझे इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.”

बता दें कि विपक्ष ने भगवंत मान की सरकार पर हमले तेज कर दिए हैं. सीएम भगवंत मान की गैरमौजूदगी में पंजाब के अधिकारियों से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मीटिंग की थी. इसको लेकर विपक्ष ने पंजाब की सरकार पर दिल्ली से चलने के आरोप लगाए. भगवंत मान ने इस मामले पर सफाई दी है.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …