इन दिनों गर्मियों का मौसम चल रहा है. ये ऐसा मौसम है, जिसमें बालों और स्किन का अधिक ध्यान रखने की जरूरत होती है, क्योंकि गर्मी आते ही बालों में कई तरह की समस्याएं शुरू हो जाती हैं.
तेज धूप और प्रदूषण की वजह से बालों को नरिश रखना बहुत मुश्किल होता है, जबकि पसीने की वजह से बाल जड़ से चिपचिपे हो जाते हैं जिससे इनमें फंगस और डैंड्रफ की समस्या शुरू हो जाती है.
एलोवेरा शैंपू बनाने की विधि
- घर पर एलोवेरा शैंपू बनाने के लिए आप एक पैन लें.
- अब इस पैन में पानी और बालों में लगाने वाला अच्छा सा साबुन डाल लें.
- साबुन अच्छी तरह से पिघल जाए तो फ्रेश एलोवेरा की पत्तियों से जेल निकाल लें.
- इसके बाद एलोवेरा के साथ पेन में विटामिन ई और जोजोबा ऑयल डालें.
- इस तरह आपका एलोवेरा शैंपू इस्तेमाल के लिए तैयार हैं.
घर पर बनाई गई इस एलोवेरा शैंपू के फायदे
- ये होममेड शैंपू डैंड्रफ पैदा करने वाली समस्याओं को दूर करता है.
- हेयर फॉल को रोकता है और बालों को शाइनी भी बनाता है.
- बाल मुलायम और हेल्दी बनते हैं.
- गर्मी के मौसम में ड्राई बालों में नमी आती है और बाल हाइड्रेटेड रहते हैं.
- एलोवेरा विटामिन ए और विटामिन ई से भरपूर होता है, जो बालों की ग्रोथ में मददगार है.