Saturday, November 23, 2024 at 9:21 AM

इंग्लैंड में कोरोना वायरस के XE वेरिएंट ने दी दस्तक, WHO ने नए वेरिएंट को लेकर दी चेतावनी

कोरोना महामारी से दुनियाभर में अभी भी जंग जारी है.इस बीच एक नए वेरिएंट ने हड़कंप मचा दिया. कोरोना के नए वेरिएंट का नाम XE है.इसे ओमिक्रोन सब वेरिएंट का हाइब्रिड स्ट्रेन बताया जा रहा है.

यूके स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (UKHSCA) ने कहा कि वह एक्सई (XE) का अध्ययन कर रही है. यह बीए.1 और बीए.2 ओमिक्रोन सब वेरिएंट के म्यूटेशन से बना है.

ब्रिटेन की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी ने कहा है कि 22 मार्च तक इंग्लैंड में XE के 637 मामलों का पता चला था. कोरोना को लेकर प्रतिबंध हटने के बाद से हर दिन कोविड के दसियों हज़ार मामलों का केवल एक छोटा सा अंश दर्ज किया जा रहा था. XE के लिए शुरुआती विकास दर BA.2 से काफी अलग नहीं थी.

WHO का कहना है कि XE वेरिएंट के बारे में पहली बार ब्रिटेन में 19 जनवरी को पता चला. शुरुआती स्टडी के मुताबिक XE वेरिएंट BA.2 की तुलना में करीब 10 फीसदी ज्यादा संक्रामक है. हालांकि, इस वेरिएंट को लेकर अभी और स्टडी की जरुरत बताई जा रही है.

 

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …