Saturday, October 19, 2024 at 10:51 AM

मशरूम पेपर फ्राई घर पर बनाने के लिए जरुर देखिए ये सरल रेसिपी

सामग्री

पनीर – 1/2 किलो

काबुली चना – आधा कप (4 से 5 घंटे पानी में भिगोकर रखे हुए)

प्याज का पेस्ट – 1 बड़ा चम्मच

प्याज स्लाइस में कटी हुई – 3

अदरक लहसुन का पेस्ट – 3 बड़े चम्मच

दही – 50 ग्राम

लौंग – 4-5

हरी इलायची – 2-3

बड़ी इलायची – 1-2

साबुत काली मिर्च – 4 से 6

विधि

– इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले पनीर को छोटा छोटा काट लें।

– फिर मीडियम आंच में एक कड़ाही में तेल डालकर गरम करके इसमें लौंग, हरी इलायची और काली मिर्च डाल दें।

– इसके बाद अब इसमें प्याज डालकर कड़छी से चलाते हुए सुनहरा होने तक भूनें।

– फिर ऊपर से पनीर और चना डालें और 3-4 मिनट तक भून लें।

– फिर तय समय के बाद इसमें प्याज का पेस्ट और अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर 3-4 मिनट तक भून लें।

– अब इसके बाद हल्दी, नमक, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला डालकर 1-2 मिनट तक और पका लें।

– इसके बाद अब इसमें 4 चम्मच दही डालें और अच्छे से मिलाकर धीमी आंच पर ढककर पकाएं।

– जब तक यह पक रहा है दही, बड़ी इलायची के दाने और जीरा पीसें।

– फिर अब इस पेस्ट को कड़ाही में डालकर छोले और पनीर के साथ अच्छे से मिक्स करें।

– फिर 8-10 मिनट तक धीमी आंच पर ढककर पकाकर गैस बंद कर दें।

– आपका छोलिया पनीर तैयार है।

Check Also

दुर्गा पूजा में बंगाली बाला की तरह होना है तैयार तो इन चीजों का करें इस्तेमाल

दुर्गा पूजा का इंतजार लोग सालभर करते हैं। अब तो पश्चिम बंगाल के साथ-साथ पूरे …