Friday, October 18, 2024 at 11:51 PM

ड्राई स्किन की समस्या से हैं परेशान तो उसे ग्लोइंग और मॉइस्चराइज करने के लिए आजमाएं ये उपाए

बहुत से लोग रूखी त्वचा से परेशान रहते हैं. इस समस्या से निजात पाने के लिए जितना हो सके पानी पीएं. साथ ही अपने स्किनकेयर रूटीन में ऐसे प्रोडक्ट्स को शामिल करें, जो अधिक हाइड्रेटिंग होते हैं.

इसके अलावा आप रूखी त्वचा से निपटने के लिए होममेड फेस पैक भी आजमा सकते हैं. ये आपकी त्वचा को ग्लोइंग और मॉइस्चराइज करने का काम करेंगे. आप कई तरह की प्राकृतिक सामग्री का इस्तेमाल करके ये फेस पैक (Face Pack) बना सकते हैं. आप सोने से पहले या दिन में किसी भी वक्त इनका इस्तेमाल कर सकते हैं.

1. बेसन और दही का फेस पैक

  1. एक कटोरी में दो बड़े चम्मच बेसन और एक बड़े चम्मच दही लें.
  2. इसे अच्छी तरह मिलाकर एक पेस्ट बना लें.
  3. इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं.
  4. फिर इसे पूरी तरह से सूखने दें.
  5. इसके बाद त्वचा ही मसाज करते हुए इसे साफ करें.
  6. इसके बाद चेहरे को हल्के गर्म पाने से धो लें.

2. संतरे का रस और ऑट्स का फेस पैक

  1. एक बाउल में आधा कप ताजा संतरे का रस लें.
  2. फिर इसमें दो बड़े चम्मच ओट्स मिलाएं.
  3. अब इसे थोड़ी देर रस में भीगने दें.
  4. इसके बाद इस मिश्रण को अपने पूरे चेहरे और गर्दन लगाएं.
  5. इसे लगभग 20 मिनट तक लगा रहने दें.
  6. इसके बाद इसे सादे पानी से धो लें और अपना पसंदीदा मॉइस्चराइजर लगाएं.

 

Check Also

दुर्गा पूजा में बंगाली बाला की तरह होना है तैयार तो इन चीजों का करें इस्तेमाल

दुर्गा पूजा का इंतजार लोग सालभर करते हैं। अब तो पश्चिम बंगाल के साथ-साथ पूरे …