स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी POCO ने भारत में अपना एक और मिड रेंज स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है.फोन का डेब्यू मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में किया गया था. इससे पहले कंपनी ने Poco M4 Pro का 5G वेरिएंट लॉन्च किया था.

फीचर्स की बात करें तो Poco M4 Pro में 6.53 इंच की एमोलिड डिस्प्ले दी गई ह. जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज का है. वहीं इसका रिजॉल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल का है. कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.

इसके अलावा फोन में UFS 2.2 स्टोरेज और LPDDR4X RAM रैम दी गई है. फोन में 3 जीबी तक की टर्बो रैम दी गई है. कंपनी ने इसके 3 वेरिएंट लॉन्च किए हैं. 6GB रैम के साथ 64GB इंटरनल मैमोरी, 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल मैमोरी और 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल मैमोरी.

कीमत की बात करें तो 6GB+64GB वैरिएंट की कीमत 14,999 रुपये, 6GB+128GB वैरिएंट की कीमत 16,499 रुपये और 8GB+128GB वैरिएंट की कीमत 17,999 है.