Saturday, October 19, 2024 at 10:07 AM

MahaShivratri 2022: 60 किलो सोने से सजा श्री काशी विश्वनाथ धाम का गर्भगृह

देशभर में आज महाशिवरात्रि का त्योहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. इस मौके पर वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम में बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं लेकिन इस बार महाशिवरात्रि पर भक्तों के बाबा श्री काशी विश्वनाथ धाम के स्वर्णमयी आभा से युक्त दर्शन हो रहे हैं.

लगभग 60 किलो सोना बाबा के दरबार की शोभा में चार चांद लगा रहा है. इससे पहले बाबा का स्वर्ण शिखर 1835 में महाराजा रणजीत सिंह के द्वारा दिये गए सोने से कराया गया था.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भगवान शिव के बहुत बड़े भक्त हैं. वैसे तो वो जब भी वाराणसी आते हैं बाबा के दरबार में माथा जरूर टेकते हैं. इस बार भी महाशिवरात्रि से पहले पीएम मोदी काशी पहुंचे थे और उन्होंने बाबा के दर्शन किए थे.

महाशिवरात्रि के मौके पर हर बार भक्तों की बाबा के दरबार में भारी भीड़ होती है. पूरी काशी दुल्हन की तरह सजती है और भक्त महादेव के गण के रूप में उनके विवाह उत्सव में शरीक होते हैं.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …