Friday, November 22, 2024 at 4:40 AM

ऑयली त्वचा पर मेकअप नहीं टिकता हैं तो आप भी ट्राई कर सकते हैं ये ब्यूटी टिप्स

हर महिला अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए मेकअप की मदद लेना पसंद करती हैं। कई महिलाएं जिनकी त्वचा ऑयली होती हैं उन्हें इसमें दिक्कतों को सामना करना पड़ता हैं क्योंकि ऑयली त्वचा पर मेकअप का टिक पाना बहुत मुश्किल होता हैं।

इसलिए आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आपका काम आसान होगा और ऑयली त्वचा पर मेकअप लंबे समय तक टिक पाएगा। तो आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में।

हैवी फाउंडेशन लगाने से बचें

समर सीजन में चेहरे पर पसीन बहुत आता है जिसकी वजह से चेहरे पर मेकअप ज्यादा समय तक टिक पाता है। ऐसे में गर्मियों के मौसम में फुल कवरेज देने के लिए हैवी फाउंडेशन से लगाने से बचना चाहिए। चेहरे पर फाउंडेशन की लाइट परत लगानी चाहिए।

प्राइमर

समर सीजन में मकेअप करने से पहले चेहरे पर प्राइमर लग सकते हैं। प्राइमर लगाने से स्किन पर एक पर्त बन जाती है, जिसपर आप मेकअप प्रोडक्ट्स को आसानी से लगा सकते हैं।

ट्रस्लूसेंट पाउडर

समर सीजन में स्किन के लिए ट्रस्लूसेंट पाउडर बहुत ही लाभदायक होता है। क्योंकि ये चेहरे के ऑयल का सोख लेता है। ट्रस्लूसेंट पाउडर से चिकनी मैट फिनिश लुक मिलता है। समर सीजन में ट्रस्लूसेंट पाउडर बैग में रखना चाहिए।

Check Also

500 की साड़ी भी लगेगी हजारों की, जब साथ पहनेंगी ऐसी डिजाइन के ब्लाउज

साड़ी एक ऐसा परिधान है, जिसे महिलाएं घर में होने वाली पूजा-पाठ से लेकर शादी-विवाह …