Saturday, November 23, 2024 at 5:41 PM

युक्रेन में फंसे छात्रों की सुरक्षा पर कांग्रेस ने किया मोदी सरकार से सवाल कहा, “ये कदम यदि पहले उठा लेते तो…”

युक्रेन में फंसे हुए छात्रों को एयरलिफ्ट करने की खबर को कांग्रेस ने राहत भरी तो बताया लेकिन मोदी सराकर  पर जमकर हमला किया. कांग्रेस ने कहा कि केंद्र सरकार कान में तेल डालकर बैठी हुई है.

छत्तीसगढ़ कांग्रेस  संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि छात्रों को एयरलिफ्ट करने की खबर राहत भरी है. केंद्र सरकार को ये पहल पहले ही करनी थी. देशभर के परिजनों और प्रदेश भर के पालक भी मांग कर रहे थे लेकिन केंद्र सरकार कान में तेल डालकर बैठी हुई थी.

कांग्रेस ने कहा कि मोदी सरकार ये कदम यदि पहले उठा लेती तो आज जैसी भयावह स्थिति नहीं बनती. फिर भी देर आए दुरुस्त आए. हमारी केंद्र सरकार से मांग है कि एयरलिफ्ट की संख्या और बढ़ाई जाए, ताकि जल्दी से जल्दी छात्रों को वापस लाया जा सके.

युक्रेन में फंसे बच्चे वहां से वीडियो जारी कर हालात बता रहे हैं और सरकार से देश वापसी की मांग कर रहे हैं. अब उन्हें खाने-पीने की दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है.

 

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …