चौथा श्वेत पत्र जारी करते हुए कांग्रेस ने भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर युवाओं से रोजगार छिनने, शिक्षा का बंटाधार करने और महिला अत्याचारों में बढ़ोत्तरी का आरोप लगाया है।
राजीव भवन में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में प्रवक्ता रागिनी नायक ने कहा कि मोदी सरकार ने देश के युवाओं से प्रतिवर्ष दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन आखिर में उन्हें नाले की गैस से पकौड़े तलने की सलाह दे दी।
पलायन आयोग की एक रिपोर्ट में भी कहा गया है कि 52 प्रतिशत युवाओं ने बेरोजगारी के चलते राज्य से पलायन किया है। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में लॉकडाउन व नोटबंदी के चलते 14 करोड़ लोगों की नौकरियां चली गईं।
वहीं छात्रों पर जुल्म बढ़े हैं। जो उनकी विचारधारा से मेल नहीं खाता है, उसकी आवाज को दबाने का काम किया जाता है। इसके अलावा महिला अत्याचारों में बढ़ोतरी हुई है। महिलाओं को रोजगार के अवसर कम हुए हैं। जबकि निर्भया फंड को भी राज्यों को नहीं बांटा जा रहा है।