पुरुषों में अक्‍सर कमर में दर्द की श‍िकायत होती है। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। हो सकता है आपका पॉश्‍चर ठीक न हो या पुरुषों में कैल्‍श‍ियम की कमी के कारण भी ऐसी समस्‍या आ सकती है, इनके अलावा भी अन्‍य कारण है.

इस लेख में हम आपको पुरुषों में होने वाले कमर दर्द के कारण, लक्षण और उपाय बताएंगे।

  • अगर आपकी पीठ या कमर में सूजन नजर आ रही है तो इसका मतलब आपकी कमर में दर्द हो सकता है।
  • वजन कम होना भी कमर में दर्द का संकेत माना जाता है, वजन घटने के पीछे कमर का दर्द मुख्‍य कारण में से एक हो सकता है।
  • बुखार आने के कारण भी कमर में दर्द होता है, वहीं एक ही पोज‍िशन में ज्‍यादा लेटने से भी कमर में दर्द उठ सकता है।
  • अगर आपको बैक में क‍िसी तरह की चोट लगी है तो कमर में दर्द की श‍िकायत हो सकती है।
  • मलाशय में दर्द की समस्‍या होने पर भी कमर में दर्द की श‍िकायत हो सकती है।
  • अगर आपको कमर में बार-बार झटका लग रहा है तो ये कमर में दर्द के लक्षण हो सकते हैं।

पुरुषों में कमर दर्द के कारण (in men)

  • क‍िसी इंफेक्‍शन के चपेट में आने से पुरुषों में कमर दर्द की श‍िकायत हो सकती है।
  • अगर ड‍िस्‍क की परेशानी है या रीढ़ की हड्ड‍ी का कोई व‍िकार है तो भी कमर में दर्द की श‍िकायत हो सकती है।
  • ज्‍यादा वजन उठाने के कारण ल‍िगामेंट में ख‍िंचाव होता है ज‍िससे दर्द की श‍िकायत हो सकती है।
  • की श‍िकायत होने पर पुरुषों की कमर दर्द हो सकती है।
  • भारी वर्कआउट के कारण या काम ज्‍यादा करने के कारण भी कमर में दर्द हो सकता है।