Monday, November 25, 2024 at 12:05 PM

देश के इस राज्य में कक्षा एक से नौवीं तक के सभी स्कूल इस तरीख से खुलेंगे, सरकार ने जारी किया आदेश

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कारण बंद चल रहे कक्षा एक से नौवीं तक के सभी सरकारी, अशासकीय और निजी स्कूल सात फरवरी से खुलेंगे, लेकिन आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।

इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए है।शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम के मुताबिक स्कूलों को 7 तारीख से भौतिक रूप से खोलने के संबंध में आदेश जार किए दिए है।

हालांकि 31 जनवरी से कक्षा 10वीं से 12वीं तक की कक्षाओं को भौतिक रूप से खोल दिया गया है, लेकिन कक्षा एक से नौवीं तक के बंद चल रहे स्कूलों को अब सात फरवरी से खोला जाएगा।

शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक स्कूलों को खोले जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। स्कूलों को खोले जाने के दौरान कोरोना को लेकर जारी दिश- निर्देशों का पूरी तरह से पालन करना होगा।

Check Also

सभी जिलों से 250 वर्ग मीटर से अधिक भूमि खरीद का ब्योरा तलब, CS ने मांगी रिपोर्ट

देहरादून:  सरकार ने प्रदेश में भूमि खरीद की जांच का दायरा बढ़ा दिया है। मुख्य …