Friday, November 22, 2024 at 9:39 PM

पोर्टोनिक्स ने लॉन्च किया स्मार्ट म्युज़िक LED प्रोजेक्टर, यहाँ जानिए इसका संभव मूल्य

 पोर्टेबल और आधुनिक कन्ज़्यूमर इलेक्ट्रोनिक्स बाज़ार में जाने-माने ब्राण्ड पोर्टोनिक्स ने Pico 10 को लॉन्च किया है। यह कॉम्पैक्ट स्मार्ट म्युज़िक LED प्रोजेक्टर स्विच ऑन करते ही शानदार इफेक्ट देता है।

आधुनिक टेक्नोलॉजी से युक्त पोर्टोनिक्स Pico 10 बेहद कॉम्पैक्ट और ज़बरदस्त पोर्टेबल LED प्रोजेक्टर है जो स्टीरियो वायरलैस म्युज़िक सिस्टम के साथ आता है। पावरफुल 280 Lumens LED लैम्प से युक्त Pico 10 एंड्रोइड 9.0 से पावर्ड है, जो 150 इंच तक की इमेजेज़ और वीडियोज़ को किसी भी सरफेस पर प्रोजेक्ट कर सकता है।

पोर्टोनिक्स Pico 10 स्टीरियो 5W वायरलैस स्पीकर सिस्टम के साथ आता है, जो आपको एंटरटेनमेन्ट का बेजोड़ अनुभव प्रदान करेगा। इसके कीस्टोन करेक्शन फीचर के साथ आप किसी भी वीडियो या तस्वीर को हर एंगल पर वॉल या स्क्रीन पर प्रोजेक्ट कर सकते हैं।

इसके HDMI पोर्ट से सीधे या Miracast से वायरलैस तरीके से कंटेंट को स्ट्रीम किया जा सकता है या आप चाहें तो USB पैन ड्राइव, AUX या ब्लूटुथ से मुवी या म्युज़िक प्ले कर सकते हैं। जब चाहें अपने कमरे को मुवी थिएटर में बदल लें या जब मन करे पार्टी करें- Pico 10 आपके मनोरंजन के लिए तैयार है।

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …