Thursday, September 19, 2024 at 10:34 PM

KIA के सेफ्टी फीचर्स में आई कमी के चलते कंपनी ने वापस मंगवाईं 4 लाख से अधिक कारें

किआ की कारों में एयरबैग को लेकर समस्या आने की बात सामने आई है, जिसके बाद कंपनी ने अपनी 410,000 से अधिक कारों को ठीक करने के लिए अमेरिका वापस मंगवा लिया है।

कंपनी ये फैसला ग्राहकों की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए लिया है।कोरियाई ऑटोमेकर का कहना है कि एयर बैग कंट्रोल कंप्यूटर कवर मेमोरी चिप से संपर्क कर सकता है और इलेक्ट्रिकल सर्किट को नुकसान पहुंचा सकता है।  डीलर कंप्यूटर का निरीक्षण करेंगे और या तो सॉफ्टवेयर को अपडेट करेंगे या इसे बदल देंगे।

आपको बता दें, मालिकों को 21 मार्च से मेल कर के सूचित किया जाएगा। अमेरिकी सुरक्षा नियामकों द्वारा शुक्रवार को पोस्ट किए गए दस्तावेजों में किआ का कहना है कि कोरिया में यह समस्या पिछले जुलाई में सामने आई थी। कंपनी का कहना है कि उसके पास 13 ग्राहक शिकायतें और 947 वारंटी दावे हैं, लेकिन कोई दुर्घटना या चोट की सूचना नहीं मिली।

कुछ समय पहले किआ कैरेंस को ग्लोबली पेश किया गया था, वहीं इस कार से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट की बात करें तो, कंपनी ने इस एमपीवी कार की बुकिंग 14 जनवरी से करने की घोषणा की है।  3-रो व्हीकल को पांच ट्रिम वेरिएंट में पेश किया जाएगा ।

 

Check Also

क्रूड ऑयल पर विंडफॉल टैक्स घटकर शून्य; पेट्रोल, डीजल और एटीएफ पर सरकार ने लिया ये फैसला

सरकार ने घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल (क्रूड ऑयल) पर अप्रत्याशित लाभ कर (विंडफॉल …